PLEASE SHARE AND SUBSCRIBE MY BLOG:-https://gurupurnimagurudevobhav2020.blogspot.com/2020/07/BABY-GIRL-NAME.html
![Love Wallpapers: Free HD Download [500+ HQ] | Unsplash](https://images.unsplash.com/reserve/Af0sF2OS5S5gatqrKzVP_Silhoutte.jpg?ixlib=rb-1.2.1&q=85&fm=jpg&crop=entropy&cs=srgb)
आज लड़के को देखकर लग रहा था, की वो थोड़ा सज-धज कर
आया हैं। बहुत सुन्दर लग रहा था, जींस जो पहनी थी।
मैंने छुपके से लड़के से बात करने के लिए उसे एक कमरे में बुलाया और मेरी सहेली ने कमरे
के बाहर ध्यान रखा।
लड़के से सबसे पहला सवाल ही ये था , की क्या मैं तुम्हे सच में पसंद हूँ ,क्योकि मैं इतनी नाटी
और तुम इतने लम्बे हो , तो ये जोड़ी कैसे जमेगी।
हमें देख कर सब कहेगे की '' गिल्ली -डंडे की जोड़ी हैं , लगेगा ऊट-बैल की
जोड़ी हैं। ''

उस लड़के ने इतना सरल और सुन्दर जवाब दिया की मैं निःशब्द हो गई। मन खुश हो गया ,जो
शायद कुछ डरा व दुःखी था।
'' उस लड़के ने कहाँ सब की जो सोचते हैं, वो हमेशा दुःखी रहते हैं इसलिए , मुझें पसंद हैं तो
बस इतना बहुत हैं , पर अगर तुम्हे पसंद नहीं हो, तो तुम अभी भी मना कर सकती हो।
इस जवाब के आगे मुझे भी कुछ कहना मुनासिब नहीं लगा। लड़का भलेही पैसे वाला नहीं था
पर
''' दिल का राजा था। ''''
फिर वो कमरे से बाहार जाते हुए , मुस्कुराकर एक बात और कह गया की -
''' मुसीबत जितनी छोटी हो उतना अच्छा। ''
........
![Love Wallpapers: Free HD Download [500+ HQ] | Unsplash](https://images.unsplash.com/reserve/Af0sF2OS5S5gatqrKzVP_Silhoutte.jpg?ixlib=rb-1.2.1&q=85&fm=jpg&crop=entropy&cs=srgb)
0 Comments:
नई टिप्पणियों की अनुमति नहीं है.